कंपनियां

काम नहीं करने पर जा सकती है सरकारी नौकरी, SAIL ने 11 Officers को कर दिया रिटायर

निदेशक मंडल ने अनुमोदित विस्तृत दिशानिर्देशों में सेवा रिकॉर्ड के आधार पर अधिकारियों की प्रभावशीलता, दक्षता, आचरण और सत्यनिष्ठा की समीक्षा के लिए मानदंड निर्धारित किए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 17, 2025 | 6:32 PM IST

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने संयंत्रों/इकाइयों में विभिन्न स्थायी समितियों की सिफारिशों पर गौर करने के बाद 11 अधिकारियों को सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया है।

कंपनी के बयान के अनुसार, सेल की 50 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों की सत्यनिष्ठा और प्रभावोत्पादकता का आकलन करने की नीति है। इस संबंध में कंपनी के निदेशक मंडल ने अनुमोदित विस्तृत दिशानिर्देशों में सेवा रिकॉर्ड के आधार पर अधिकारियों की प्रभावशीलता, दक्षता, आचरण और सत्यनिष्ठा की समीक्षा के लिए मानदंड निर्धारित किए हैं।

इसमें कहा गया, समीक्षा के बाद सेल संयंत्रों/इकाइयों में विभिन्न स्थायी समितियों की सिफारिशों पर संबंधित सक्षम प्राधिकारियों द्वारा विचार किया गया। इसके बाद सेल के आचरण अनुशासन व अपील नियमों में नियम 56 (जे) के समान प्रावधानों के तहत, संगठन में दक्षता, सत्यनिष्ठा और जवाबदेही बनाए रखने के हित में 11 अधिकारियों को सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया। इस्पात मंत्रालय के तहत सेल एक महारत्न कंपनी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

SAIL 800 मिलियन डॉलर निवेश से नया रेल मिल स्थापित करेगा: चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश

RINL-SAIL Merger: आरआईएनएल को बचाने के लिए सरकार सेल के साथ विलय पर कर रही विचार

 

First Published : February 17, 2025 | 6:32 PM IST