गूगल की जियो में हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:22 PM IST

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल को देश की प्रमुख डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉम्र्स में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीद के प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी। इस साल जुलाई में इस सौदे की घोषणा की गई थी। इसमें कहा गया कि गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रौद्योगिकी उद्यम जियो प्लेटफॉम्र्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश कर 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। सीसीआई ने ट्वीट जारी कर कहा, आयोग ने जियो प्लेटफॉम्र्स में गूगल द्वारा हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। एक सीमा से अधिक के सौदों के लिए सीसीआई से मंजूरी लेने की आवश्यकता होती है।

First Published : November 12, 2020 | 12:08 AM IST