कंपनियां

Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?

छंटनी का असर गूगल की दुनिया भर की टीमों पर पड़ेगा। एशिया-प्रशांत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के देशों के एंप्लॉयीज पर भी इसकी आंच आएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2024 | 10:24 AM IST

Google Layoff: बीते कुछ समय से आईटी सेक्टर में छंटनी की दबाव देखने को मिल रहा है। अब इसी क्रम में आईटी सेक्टर की बड़ी ग्लोबल कंपनी गूगल ने भी छंटनी का ऐलान कर दिया है। गूगल का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग करने के लिए कंपनी ने छंटनी करने का फैसला किया है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने एंप्लॉयीज को कंपनी की नई योजनाओं के बारे में एक मेमो भेजा है। रिपोर्ट की मानें तो गूगल के फाइनेंस डिवीजन पर कंपनी के इस छंटनी के फैसले का असर दिखेगा। यानी कि कंपनी के फाइंनेंस विभाग में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

छंटनी का असर गूगल की दुनिया भर की टीमों पर पड़ेगा। एशिया-प्रशांत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के देशों के एंप्लॉयीज पर भी इसकी आंच आएगी।

इसके अलावा गूगल की आगे की प्लानिंग के बारे में बात करें तो कंपनी बंगलुरु, डबलिन, मैक्सिको सिटी, अटलांटा और शिकागो में और सेंट्रलाइज्ड हब बनाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Meta, Google के बाद YouTube भी रोकेगा AI के जरिये छेड़छाड़, क्रिएटर्स को नए टूल से देनी होगी जानकारी

AI के चलते टेक सेक्टर में हो रहे बदलाव

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को जो मेमो भेजा है उसमें लिखा गया है, ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के चलते टेक सेक्टर बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक कंपनी के तौर पर इसका मतलब है कि उसके पास अपने अरबों यूजर्स के लिए अधिक मददगार प्रोडक्ट्स बनाने और ज्यादा तेज सॉल्यूशंस मुहैया कराने का मौका है। हालांकि इसका एक मतलब यह भी है कि कंपनी को कठोर फैसले लेने होंगे जैसे कि कैसे और कहां अधिक फोकस के साथ काम किया जाए।’

बता दें, Google के CEO सुंदर पिचाई ने पहले ही साल 2024 में छंटनी का संकेत दिया था।

First Published : April 18, 2024 | 10:24 AM IST