कंपनियां

टायसन फूड्स संग संयुक्त उपक्रम में हिस्सा बेचेगी गोदरेज!

Godrej Stake Sale: कंपनी रीयल गुड चिकन और यमीज ब्रांड के तहत वि​भिन्न खाद्य उत्पादों की बिक्री करती है।

Published by
देव चटर्जी   
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- March 04, 2024 | 11:18 PM IST

गोदरेज टायसन फूड्स के प्रवर्तक कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी बेचने के लिए निजी इ​​क्विटी फर्मों सहित संभावित निवेशकों के साथ बात कर रहे हैं। घटनाक्रम को जानने वाले एक बैंकिंग सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

गोदरेज टायसन फूड्स बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध गोदेरज एग्रोवेट और अमेरिकी फूड दिग्गज टायसन फूड्स की संयुक्त उपक्रम है। कंपनी रीयल गुड चिकन और यमीज ब्रांड के तहत वि​भिन्न खाद्य उत्पादों की बिक्री करती है। मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 1,003 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 8.6 करोड़ रुपये रहा। बैंकर ने कहा कि कंपनी के मूल्यांकन का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि सौदे पर अभी शुरुआती बातचीत चल रही है।

इस बारे में जानकारी के लिए गोदरेज समूह को बीते शुक्रवार को ईमेल किया गया था लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया। गोदरेज एग्रोवेट का शेयर आज 520 रुपये पर बंद हुआ जिससे इसका कुल बाजार मूल्य 9,992 करोड़ रुपये होता है। देश में खपत बढ़ने से देसी फूड कंपनियों में निजी इ​क्विटी निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखी जा रही है।

एक बैंकर ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘निवेशक भारतीय कंपनियों, खास तौर पर रिटेल क्षेत्र में निवेश के लिए आने लगे हैं और साल की दूसरी छमाही में कुछ और सौदे हो सकते हैं।’ गोदरेज टायसन फूड्स इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों आईटीसी, एमटीआर फूड्स, मैकेन फूड्स, वेंकीज इंडिया आदि से प्रतिस्पर्धा कर रही है।

बैंकरों का कहना है कि निवेशक कंपनी में हिस्सा खरीदने के लिए इच्छुक हैं क्योंकि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में रेडी-टु-कुक उत्पादों का बाजार पिछले दशक में 7 फीसदी की दर से बढ़ा है और आने वाले वर्षों में भी इसके इसी रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2030 तक रेडी टु ईट फूड्स का देश में उत्पादन बढ़कर 9,600 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है और इस दौरान यह सालाना 13 फीसदी चक्रवृ​द्धि दर से बढ़ सकता है।

First Published : March 4, 2024 | 11:18 PM IST