कंपनियां

GMR को ADIA से मिले 6,300 करोड़ रुपये

6,300 करोड़ रुपये से समूह को प्रवर्तक स्तर पर पूरा कर्ज और ब्याज निपटाने में मदद मिलेगी।

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- October 23, 2024 | 10:17 PM IST

हैदराबाद के जीएमआर समूह ने बुधवार को कहा कि स्ट्रक्चर्ड डेट इंस्ट्रूमेंट के रूप में 6,300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उसने अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक के साथ करार किया है।

समूह ने कहा कि सौदा पूरा होने के बाद वह इस रकम का इस्तेमाल जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की प्रवर्तक (विगत में जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीईपीएल) के सभी बाहरी कर्ज के निपटान में करेगी। उसके बदले यह नया कर्ज होगा। एक सूत्र ने कहा कि 6,300 करोड़ रुपये से समूह को प्रवर्तक स्तर पर पूरा कर्ज और ब्याज निपटाने में मदद मिलेगी।

जीएमआर समूह के कॉरपोरेट चेयरमैन किरण गांधी ने कहा कि हाल के वर्षों में हमने कामयाबी के साथ कॉरपोरेट कर्ज की मात्रा में खासी कमी की है। एडीआईए से मिले निवेश से जीईपीएल के सभी बाहरी कर्ज को चुका दिया जाएगा जिससे जीएएल की लगातार वृद्धि को सहारा देने की हमारी क्षमता मजबूत होगी।

सौदा पूरा होने पर जीएमआर प्रवर्तक समूह की जीएएल के गिरवी शेयर की हिस्सेदारी खासी कम हो जाएगी। जीईपीएल का मानना है कि वह इस कवायद के तहत विभिन्न लेनदारों को पूंजी के एक स्रोत के रूप में एकीकृत करने में सक्षम होगी।

एडीआईए में कार्यकारी निदेशक (बुनियादी ढांचा विभाग) खादिम अलरेमीथी ने कहा कि भारत के विमानन क्षेत्र में मजबूत वृद्धि की संभावना है जिसे भारतीय अर्थव्यवस्था की लंबी अवधि के सकारात्मक फंडमेंटल का समर्थन मिल रहा है।

साथ ही जीएमआर समूह देश के अग्रणी एयरपोर्ट परिचालकों में से एक है। यह निवेश अपनी उन इकाइयों को समर्थन देने के हमारे तरीके को बताता है जो वैश्विक श्रेणी की परिवहन परिसंपत्तियां विकसित कर रही हैं, जिसे आबादी वृद्धि और बढ़ते आर्थिक जुड़ाव से फायदा मिल रहा है।

First Published : October 23, 2024 | 10:17 PM IST