जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) घरेलू बाजार से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी पर 30 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा का कर्ज है। इस कर्ज का आंशिक रूप से भुगतान करने के लिए कंपनी रकम जुटाने की योजना पर काम कर रही है।
GHIAL के बॉन्ड, जिनकी कूपन दर 5.37 प्रतिशत है, उनका अप्रैल 2024 तक पुनर्भुगतान होना है। इन्हें कम ब्याज दर पर 10 साल के एनसीडी के साथ आंशिक रूप से पुनर्वित्त (refinance)किया जाएगा। रेटिंग एजेंसी ICRA ने एक बयान में कहा, ‘ AA’ रेटिंग वाले NCDs इसकी कर्ज मैच्योरिटी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
ICRA ने GHIAL के क्रेडिट प्रोफाइल को ‘स्थिर’ से ‘सकारात्मक’ तक अपग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी ने फरवरी 2026 में पुनर्भुगतान वाले विदेशी बॉन्डों के पुनर्वित्त जोखिम को चिह्नित किया। लेकिन रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मजबूत व्यावसायिक जोखिम प्रोफाइल और स्वस्थ नकदी प्रवाह कंपनी को असाधारण वित्तीय लचीलापन प्रदान करते है। इस कारण कंपनी तय समय में बॉन्डों को पुनर्वित्त करने में सक्षम होगी।