कंपनियां

गेम ​थियरी ने किया मैचडे डॉट AI का अधिग्रहण

गेम थियरी ने मैचडे का अधिग्रहण किया, कैजुअल रियल स्पोर्ट्स में तकनीक लाएगी

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- November 10, 2023 | 11:25 PM IST

स्पोर्ट्स टेक फर्म गेम थियरी ने अग्रणी स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे डॉट AI (मैचडे) का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। गेम थियरी को जीरोधा के संस्थापक नितिन कामत के रेनमैटर फंड का समर्थन हासिल है।

यह अधिग्रहण 28 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगा और इससे गेम थ्योरी को कैजुअल रियल स्पोर्ट्स में तकनीक लाकर स्पोर्ट्स गेमिंग सेक्टर में नवोन्मेष की अपनी प्रतिबद्धता मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी का इरादा आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से लैस टेक्नोलॉजी रोडमैप में तेजी लाने और अपने इस्तेमालकर्ताओं के लिए वास्तविक खेल के अनुभव में सुधार लाने का है।

गेम थियरी के संस्थापक संदीप कुलकर्णी ने कहा कि मैचडे ने अतुलनीय कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी विकसित की है। विश्व के अग्रणी एथलीटों ने अपने खेल में सुधार में मदद की खातिर इसका इस्तेमाल किया है। गेम थियरी अब यह तकनीक रोजाना खेलने वालों के लिए लाएगी।

गेम थियरी का गठन रोजाना इस्तेमाल करने वालों के लिए प्रतिस्पर्धी व वास्तविक खेल अनुभव देने के लिए हुआ है।

First Published : November 10, 2023 | 11:25 PM IST