सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से मध्य प्रदेश के विजयपुर तक एक गैस पाइपलाइन बिछाने पर 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी विजयवाड़ा से गैस का परिवहन कर उसे मध्य और उत्तर भारत में उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यू.डी. चौबे ने बताया कि हमने नियामक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के पास पाइपलाइन बिछाने के संबंध में आवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि। 100 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को बिछाने का काम 4 वर्षों में पूरा करने का प्रस्ताव है, जिससे प्रतिदिन 2.5 लाख से 4 लाख स्टैंडर्ड घन मीटर गैस का परिवहन किया जाएगा। चौबे ने कहा कि मध्य और उत्तर भारत में उद्योगों की गैस की जरूरतें पूरी करने के लिए पाइपलाइन बिछाना आवश्यक है।
वास्तव में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड ने भी पूर्वी तट से राजस्थान में भीलवाड़ा तक पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा है। जीएसपीएल की योजना आंध्र प्रदेश के मल्लावरम से भीलवाड़ा तक गैस पाइपलाइन बिछाने की है।
