कंपनियां

इंडियन ऑयल को पीछे छोड़ गेल ने हासिल किया गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस

PNGRB ने बयान में कहा कि उसने गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन के लिए जनवरी में आवेदन एवं बोलियां मांगी थीं

Published by
भाषा   
Last Updated- June 22, 2023 | 7:06 PM IST

देश की सबसे बड़ी गैस वितरक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को पछाड़कर पंजाब में गुरदासपुर से जम्मू तक गैस पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस हासिल कर लिया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने यह जानकारी दी।

PNGRB ने बयान में कहा कि उसने गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन के लिए जनवरी में आवेदन एवं बोलियां मांगी थीं।

बयान के अनुसार, ‘गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए निविदा दाखिल करने के अंतिम तिथि 17 मई, 2023 थी। दो कंपनियों गेल इंडिया लिमिटेड और IOC ने निविदाएं दाखिल की थीं।’

तकनीकी रूप से दोनों कंपनियां पात्र थीं और वित्तीय बोलियां 21 जून को खोली गईं।

Also read: Elon Musk को एक ही झटके में हुआ 10.7 अरब डॉलर का नुकसान, दुनिया के टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट

PNGRB ने कहा, ‘वित्तीय निविदाओं की प्राथमिक मूल्यांकन करने के बाद पाया गया कि कुल मिलाकर सबसे ऊंचा स्कोर गेल का रहा और गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए उसका चयन किया गया है।’

गुरदासपुर-जम्मू पाइपलाइन 175 किलोमीटर लंबी है और इसके माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल ईंधन भेजा जाएगा। पाइपलाइन की शुरुआती क्षमता प्रतिदिन 20 लाख मानक घनमीटर गैस के परिवहन की होगी।

First Published : June 22, 2023 | 7:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)