फ्यूचर एंटरप्राइजेज को जिंदल (इंडिया), रिलायंस रिटेल वेंचर्स और GBTL से अभिरुचि पत्र (interests from) मिले हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है।
एक्सचेंज को भेजी पिछली सूचना में फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा था कि उसके तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तारापुर-बोईसर, महादेवपुरा और एनेकल (बेंगलूरु) में हैं।
NCLT ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आदेश मार्च में दिया था। NCLT के मुंबई पीठ ने जितेंद्र कोठारी को इस मामले में अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) नियुक्त किया था, लेकिन बाद में अनिल मेंजेज ने आईआरपी की जिम्मेदारी संभाली।
पिछले साल सितंबर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जे सी काबरा ऐंड एसोसिएट्स को फ्यूचर एंटरप्राइजेज के खातों की फॉरेंसिक ऑडिट करने के लिए नियुक्त किया था।