फोर्टिस दो-तीन साल में 1,300 नए बिस्तर जोड़ेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:12 PM IST

देश की प्रमुख अस्पताल शृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर अगले 2 से 3 वर्षों में देश भर में 1,300 नए बिस्तर जोडऩे की योजना बना रही है। अस्पताल शृंखला ने कहा है कि उसके अस्पतालों में बिस्तरों के मरीजों से भरने का स्तर लगभग 70 फीसदी तक पहुंच गया है।
फोर्टिस एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है जो स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों के लिए एक ही जगह समाधान उपलब्ध कराएगा। अस्पताल शृंखला अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए साझेदारों को तलाशने की योजना बना रही है।
फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने चेन्नई के वाडापलानी में 250 बिस्तरों वाले मल्टीस्पेशियलिटी फोर्टिस अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए कहा कि यह अस्पताल शृंखला फिलहाल देश भर में लगभग 4,700 बिस्तरों का संचालन कर रही है और इसमें अगले दो से तीन वर्षों के दौरान 1,300 नए बिस्तरों को जोडऩे की योजना है।
नए बिस्तरों पर होने वाले पूंजीगत खर्च के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार करते हुए रघुवंशी ने कहा कि मौजूदा अस्पतालों में ही नए बिस्तर जोड़े जाएंगे और इसलिए पूंजीगत खर्च भी कम होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने आंतरिक संसाधनों से उसका वित्त पोषण करेगी।
पिछले साल कंपनी का पूंजीगत खर्च 300 करोड़ रुपये रहा था। आज उद्घाटन किए गए इस नए अस्पताल पर 250 करोड़ रुपये का खर्च भी उसी में शामिल है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 खर्च के मोर्चे पर थोड़ा कमजोर रहेगा जहां करी 150 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च होगा। रघुवंशी ने कहा कि पहली तिमाही में लॉकडाउन के कारण अस्पताल में नियमित कामकाज पर असर पड़ा।

First Published : October 27, 2020 | 12:49 AM IST