वालमॉर्ट समर्थित ई-कॉमर्स की घरेलू दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट समूह ने फ्लिपकार्ट फाउंडेशन बनाने और उसे लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इसका मकसद ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देना है और महिला तथा अन्य वंचित तबकों को वृद्घि के अवसर तक समान पहुंच मुहैया कराना है। फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने अगले दशक में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2 करोड़ लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने का लक्ष्य बनाया है।
फ्लिपकार्ट फाउंडेशन का परिचालन अनुदान आधारित है जिसमें फ्लिपकार्ट समूह के योगदान के अलावा फ्लिपकार्ट पलेटफॉर्म पर उपलब्ध चैरिटी चेकआउट सुविधा के माध्यम से धन जुटाया जाएगा।
केंद्र में सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा और ग्रामीण विकास तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नई दिल्ली में फाउंडेशन का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर फ्लिपकार्ट समूह में कॉर्पोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार, मुख्य लोक अधिकारी कृष्णा राघवन सहित सरकार तथा फ्लिपकार्ट के अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।