कंपनियां

Flipkart exchange programme : पुरानी AC लाएं, नई AC ले जाएं ! ऐसे करा सकेंगे एक्सचेंज

AC कहीं से भी खरीदा गया हो, एक्सचेंज कर सकेंगे ग्राहक

Published by   आर्यमान गुप्ता
- 22/03/2023 8:37 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart)ने अपने प्लेटफॉर्म पर पुराने एयर कंडीशनरों (AC) के लिए एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किया है।

कंपनी ने कहा कि AC भले ही कहीं से भी खरीदा गया हो, ग्राहक एक्सचेंज कर सकते हैं। यह कार्यक्रम उन पिन कोड वाले क्षेत्रों में उपलब्ध है, जहां कंपनी अपने सेवा प्रदान करती है।

साझेदारों के सहयोग से फ्लिपकार्ट देश भर में डोरस्टेप पिकअप की पेशकश करेगी और सीमित अवधि के लिए मुफ्त अनइंस्टालेशन सेवाएं भी प्रदान करेगी।

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नए कारोबारों के प्रमुख आदर्श मेनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हमारे पास पहले ही टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन आदि जैसे उपकरणों के लिए एक्सचेंज कार्यक्रम हैं।

इस नए एक्सचेंज कार्यक्रम से हम ग्राहकों को उनके पुराने एयर कंडीशनर (AC) को लौटाने तथा अधिक ऊर्जा दक्ष वाले एयर कंडीशनर में अपग्रेड करने का मौका दे रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह लगभग चार साल की अवधि में अपनी लागत चुका देगा।