कोलकाता स्थित बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइट इंडस्ट्रीा का मार्च में खत्म हुई तिमाही में 68.20 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
यह कंपनी के पिछले साल की इसी तिमाही के तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है। इस इजाफे की वजह रही कंपनी का अपने परिचालन कार्यकुशलता को बेहतर बनाना और ऑटो बाजार में रिप्लेसमेंट बैटरियों की अच्छी मांग। इस अवधि के दौरान शुध्द बिक्री में 0.6 फीसदी का मामूली इजाफा।
इस तिमाही में कंपनी ने 801.13 करोड़ रुपये की शुध्द बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 796.36 करोड़ रुपये की रही थी। कंपनी के बोर्ड ने इस साल के लिए अपने एक रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 60 पैसे (60 फीसदी) के लाभांश का ऐलान किया है।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की शुध्द बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2008-09 में 3,393 करोड़ रुपये की शुध्द बिक्री की, जबकि उसका शुध्द लाभ 14 चढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा।
