कंपनियां

EV sales: पहली छमाही में दौड़कर सितंबर में हांफे ईवी

सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी 24.65 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई जो पिछले साल इसी महीने में 1,19,163 वाहनों की तुलना में बढ़कर 1,48,539 हो गई।

Published by
नितिन कुमार   
Last Updated- October 01, 2024 | 10:29 PM IST

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 8,36,621 वाहन हो गई। यह वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 7,02,013 थी। हालांकि मासिक आधार पर यह वृद्धि नरम रही और अगस्त के 1,46,745 वाहनों के मुकाबले महज 1.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

सितंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी 24.65 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई जो पिछले साल इसी महीने में 1,19,163 वाहनों की तुलना में बढ़कर 1,48,539 हो गई।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के ‘वाहन’ डेटा के अनुसार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में लगातार तेजी के रुझान के बावजूद सितंबर की बिक्री इस कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार सर्वाधिक रही। मार्च में यह 2,03,506 वाहन और जुलाई 2024 में 1,69,746 वाहन थी।

सितंबर में ईवी बिक्री में मामूली वृद्धि को इस क्षेत्र के विशलेषक सकारात्मक संकेत के तौर पर देख रहे हैं। आमतौर पर उपभोक्ता श्राद्ध/पितृ पक्ष के दौरान वाहन, मकान या संपत्ति खरीदने से अक्सर परहेज करते हैं क्योंकि हिंदू परंपरा में इस दौरान महंगी चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है। बिक्री में मामूली वृद्धि ऊंचे डिस्काउंट और वाहन निर्माताओं के अन्य ऑफर की वजह से आई।

उद्योग के अधिकारी अक्टूबर में बिक्री में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि 3 अक्टूबर से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। उन्हें इस दौरान 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है।

First Published : October 1, 2024 | 10:28 PM IST