आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों की संख्या का फायदा ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स को खूब मिल रहा है।
आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले ईएसपीएन का कहना है कि उसने करीब 90 फीसदी विज्ञापन स्लॉट की बिक्री कर चुकी है। इससे चैनल को करीब 225 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप में दुनिया की प्रमुख 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन इंग्लैंड में 5 जून से 21 जून तक किया जाएगा। क्रिकेट के इस नए संस्करण के पहले विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 2007 में आयोजित किया गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्वकप का खिताब हासिल किया था।
दूसरे विश्वकप के दौरान 27 मैचों का आयोजन किया जाना है, जिसका सीधा प्रसारण ईएसपीएन करेगा। भारतीय समयानुसार इन मैचों का सीधा प्रसारण शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। ईएसपीएन ने कहा कि पेप्सी, हीरो होंडा, मारुति, वीजा जैसी कंपनियों ने विज्ञापन के लिए बुकिंग कराई है।
सूत्रों के मुताबिक, तीन कंपनियां को-स्पॉन्सर होंगी, जबकि सात कंपनियां सहायक स्पॉन्सर की भूमिका में होंगी। पिछले विश्वकप के दौरान करीब 9 करोड़ दर्शकों ने ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स पर मैचों का लुत्फ लिया था।
वहीं आईपीएल के दूसरे संस्करण के पहले 12 मैचों को करीब 7 करोड़ दर्शक मिले। इसका प्रसारण सैट मैक्स चैनल पर किया जा रहा है। टैम और एमैप के मुताबिक, इस बार दर्शकों की संख्या पिछले मुकाबले की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है।
विज्ञापन जगत के सूत्रों का कहना है कि ईएसपीएन को इसलिए फायदा मिल रहा है, क्योंकि भारत इस फॉर्मेट का विश्व विजेता है। ईएसपीएन मैचों के दौरान विज्ञापनों के लिए प्रति दस सेकंड का 3.25 लाख रुपये वसूल रही है।
पहले ट्वेंटी-20 विश्वकप के दौरान भारत की ओर से खेले जाने वाले मैचों की औसत रेटिंग 15 रही, जो अब तक किसी भी टेलीविजन कार्यक्रमों सबसे ज्यादा है। ईएसपीएन के प्रवक्ता ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्वकप के उद्धाटन मैच को देखने के लिए दुनियाभर के दर्शक आतुर हो रहे हैं।
हैवस मीडिया के सीईओ अनीता नैयर का कहना है कि ट्वेंटी-20 विश्वकप को लेकर विज्ञापनदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। दूसरे विश्वकप की बात करें, तो इसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार समूह में बांटा गया है।
समूह ए में भारत के साथ बांग्लादेश और आयरलैंड भी शामिल है। सभी समूह से दो टीमें दूसरे चरण में प्रवेश करेगी, जिनमें से चार टीमें सेमी-फाइनल में खेलेगी। फाइनल मैच 21 जून को लॉड्स में खेला जाएगा।
दूसरे विश्वकप के लिए बेचे 90 फीसदी विज्ञापन स्लॉट
5 जून से 21 जून के बीच होगा इन मैचों का प्रसारण
ईएसपीएन को अब तक मिल चुके हैं 225 करोड़ रुपये
