ईडीएस 2008 के अंत तक करेगा अपनी क्षमताओं में विस्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:45 PM IST

ईडीएस समूह की कंपनी एमफेसिस ने चेन्नई में कंपनी के विस्तार की योजना के तहत साल 2008 के अंत तक लगभग 3600 नियुक्तियां और करने की योजना बना रही है।


कंपनी की योजना क्षमता और योग्यता दोनों ही क्षेत्रों में विस्तार करने की है। हाल ही में कंपनी ने एमफेसिस और ईडीएस के लिए इंजीनियरिंग, विकास और परीक्षण की सुविधाएं प्रदान करने के लिए इंटरप्राइज लैब्स नाम से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)केंद्र का उद्धाटन भी किया है।


चेन्नई में कंपनी का विस्तार करना ईडीएस की अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल लैबोरेट्री क्षमता का ही हिस्सा है। कंपनी आईटी उद्योग को की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए  सर्वर वर्चुअलाइजेशन (एक ही सर्वर पर एक साथ कई सिस्टम चलाना) और डिलीवरी की रफ्तार और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ‘ग्रीन आईटी’ जैसी परियोजनाओं पर ध्यान दे रही है।
 
एमफेसिस के विस्तार की योजनाओं और इंटरप्राइज लैब्स के बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी जया कुमार ने कहा, ‘वैश्विक बाजार को देखते हुए हमें उम्मीद है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन कारोबार एमफेसिस के विस्तार के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इंटरप्राइज लैब्स के शुरू होने से हमें भारत और विश्व में मौजूद एमफेसिस और ईडीएस के ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में मदद मिलेगी।’

First Published : May 16, 2008 | 12:02 AM IST