ई-यंत्र बेचेगी 18 प्रतिशत हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

हैदराबाद की ई-यंत्र इंडस्ट्री जो कॉर्पोरेट तोहफों और ब्रांड बेचने वाली कंपनी है, अपने 15-18 प्रतिशत इक्विटी शेयर बेचने की तैयारी कर चुकी है।


कंपनी यह हिस्सेदारी मॉरिशस की वेंचर कैपिटल वाली दो कंपनियों को सीरीज-ए फंडिंग में अघोषित राशि के लिए बेचने वाली है।इससे पहले जून में मीडिया हाउस बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी ने ई-यंत्र में छोटी हिस्सेदारी खरीदी थी। ई-यंत्र इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक, फानी एन राज, ने कंपनी की इस तैयारी की पुष्टि करते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी अगले दो सप्ताहों में इस सौदे को पूरा कर सकती है।


उन्होंने कहा, ‘इक्विटी शेयर बेचने की यह सीमा 25 प्रतिशत तक भी बढ़ सकती है जो दोनों वेंचर कैपिटल कंपनियों में से एक (जिनके पास 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक संयुक्त प्रतिबध्द पूंजी होगी) को मिलेगी और यह भविष्य में सीरीज-बी फंडिंग के जरिये किया जाएगा।’ उनका कहना है कि कंपनी यह फंड अपनी विस्तार योजनाओं की सहायता में लगाएगी।


कंपनी की विस्तार योजना में विभिन्न जगहों पर अपनी पहुंच बनाने के साथ ही हैदराबाद के पास गुंडलापोचमपल्ली में अपैरल पार्क में  3.5 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कपड़ों के लिए उत्पादन इकाई लगाना, ब्रांड को मजबूत करने के प्रयासों की शुरुआत भी शामिल है। आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन  ने अपैरल पार्क में ई-यंत्र की इस इकाई के लिए जमीन एक एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

First Published : May 7, 2008 | 11:28 PM IST