कंपनियां

DLF चालू वित्त वर्ष में करीब 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेगी

Published by
भाषा
Last Updated- May 13, 2023 | 7:06 PM IST

प्रमुख रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Limited) अगले साल मार्च तक 19,710 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेगी। कंपनी ने मजबूत आवास मांग के कारण चालू वित्तवर्ष में लगभग 12,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।

डीएलएफ ने शुक्रवार को बताया कि उसकी बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में दोगुनी होकर रिकॉर्ड 15,058 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021-22 में 7,273 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अपनी आवास परियोजना ‘द आर्बर’ से 8,000 करोड़ रुपये कमाए। इस परियोजना को मार्च तिमाही के दौरान गुरुग्राम में शुरु किया गया था।

डीएलएफ के सीईओ अशोक त्यागी ने शनिवार को निवेशकों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2022-23 के लिए बिक्री वास्तव में 10,000-11,000 करोड़ रुपये के बीच होनी चाहिए… वित्तवर्ष 2023-24 में हमें 11,000-12,000 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है।”

पिछले वित्तवर्ष में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग से उत्साहित होकर डीएलएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.12 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में 19,710 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी की है। इस वित्त वर्ष में पेश होने वाली अधिकांश परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में आवासीय खंड में होंगी।

First Published : May 13, 2023 | 7:06 PM IST