रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की सहयोगी कंपनी डीएलएफ ब्रांड्स अगले 5 साल में देश के प्रमुख शहरों में 500 से अधिक स्टोर खोलेगी।
कंपनी के मुताबिक, इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, जरूरी धन का प्रबंध कर्ज और पूंजी के जरिए किया जाएगा। शुरू में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे शहरों पर फोकस करते हुए कंपनी विस्तार के लिए संयुक्त उपक्रम और फ्रेंचाइजी का सहारा लेगी।
उल्लेखनीय है कि डीएलएफ ब्रांड्स लगरी लाइफस्टाइल उत्पादों की बिक्री करती है। अपनी विस्तार योजनाओं को अंजाम देने के लिए कंपनी दुनिया के 12-15 ब्रांडों से सहयोग के लिए करार कर रही है।
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी बुधवार को अमेरिकी फैशन डिजाइन कंपनी डोना कैरेन स्टूडियो (डीकेएस) के साथ फ्रैंचाइजी अनुबंध की शुरुआत की। इस समझौते के तहत 5 साल में 65 करोड़ रुपये के निवेश से डीकेएनवाय और डोना कैरेन देश में 28 स्टोर खोलेगी।
डीएलएफ ब्रांड्स के प्रबंध निदेशक केल्विन कायल ने बताया कि पहले 3 स्टोर अगले महीने दिल्ली में खोले जाएंगे। इनमें 1 आउटलेट डीकेएनवाय रेडी टू वीयर और 2 डीकेएनवाय एक्सेसरीज के होंगे। कायल ने कहा कि भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबध्दता जताते हुए हम भारत में अपने बेहतरीन लक्जरी उत्पाद लाना चाहते हैं।
उन्होंने बताया, ‘हम जानते हैं कि इस समय मंदी की स्थिति है। अभी हमारी कारोबारी योजना वैसी नहीं है, जैसी साल भर पहले थी। मंदी को देखते हुए हमने अपनी योजना में 25 फीसदी की कमी कर दी है।’ कायल के मुताबिक, वर्ष 2010 के अंत तक हम देश में कम से कम 100 स्टोर खोल लेंगे।
गौरतलब है कि डीएलएफ ब्रांड्स का दुनिया के मशहूर ब्रांडों जैसे ब्रांड जॉर्जियो अरमानी होल्डिंग बीवी, सैल्वेटोर फेरागैमो और बोग्गी के साथ संयुक्त उपक्रम है। वहीं एल्कॉट, सिया होम फैशन और सन ग्लास हट के साथ कंपनी का फ्रैंचाइजी अनुबंध है। फिलहाल डीएलएफ के देश में 12 से अधिक स्टोर हैं।
जानकारों के मुताबिक, मंदी का देश पर कम असर होने से निवेशक यहां रुचि दिखा रहे हैं। दुनिया की कई जानी-मानी ब्रांड भारत और चीन जैसे देशों का रुख कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि अब से कोई दो साल पहले ये ब्रांड देश में 20 स्टोर खोल सकते थे तो मंदी के चलते अब ये महज 4-5 स्टोर ही खोल रहे हैं।
