facebookmetapixel
Pre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ा

डीएलएफ का लाभ 8.7 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 12, 2022 | 9:06 AM IST

दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी का कर पूर्व लाभ अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के शुद्ध लाभ 413 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ा है। इसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,342 करोड़ रुपये था। कंपनी को इस स्तर पर नई आवासीय इकाइयों की बिक्री सुधरने से मदद मिली है। एकल आधार पर डीएलएफ की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले तेजी से सुधार आया है। कंपनी की बिक्री 2019 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 665.2 करोड़ रुपये रही थी। यह पिछली तिमाही में बढ़कर 1,303.2 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह इसमें सालाना आधार पर 96 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

डीएलएफ के सीईओ सेवानिवृत्त
डीएलएफ लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राजीव तलवार अपने पद से 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को यह सूचना दी है। तलवार इस रियल एस्टेट कंपनी के 2014 से पूर्णकालिक निदेशक हैं। उन्हें अगस्त 2015 में सीईओ बनाया गया था। कंपनी के मुताबिक निदेशक मंडल ने डीएलएफ से सेवानिवृत्ति के तलवार के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

परसिस्टेंट सिस्टम्स का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़ा
प्रौद्योगिकी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 37.5 प्रतिशत बढ़कर 120.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कि उसे साल भर पहले की समान तिमाही में 87.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 16.5 प्रतिशत बढ़कर।,075.3 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 922.7 करोड़ रुपये था। डॉलर के संदर्भ में आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की आय 12.9 प्रतिशत बढ़कर 1461.5 लाख डॉलर हो गई। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक संदीप कालरा ने कहा, हम अपने प्रमुख उद्योग क्षेत्रों और सेवा खंडों में इंजीनियरिंग समाधान विशेषज्ञता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपने नए डिजिटल भविष्य की रूपरेखा तय करने में मदद मिलती है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 14 रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

वेदांत को तीसरी तिमाही में 35 फीसदी का मुनाफा
अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 3,017 करोड़ रुपये का समेकित शुद्घ मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी अधिक है। कंपनी को यह मुनाफा अधिक राजस्व प्राप्त होने से हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्घ बिक्री 22,498 करोड़ रुपये की रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 6.4 फीसदी अधिक है। कंपनी की एल्युमीनियम और जिंक इंडिया कारोबार से राजस्व को काफी मजबूती मिली। कंपनी के आज के ज्ञापन में कहा गया है कि उच्च जिंस कमतों, रुपये में गिरावट और जिंक इंडिया तथा लौह अयस्क कारोबार की बढ़ी हुई मात्रा से शुद्घ बिक्री अधिक रही।

First Published - January 29, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट