कंपनियां

एयरटेल लंका में होगा डायलॉग का विलय

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- May 02, 2023 | 10:31 PM IST

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारती एयरटेल लंका का परिचालन डायलॉग के साथ विलय करेगी। ‘डायलॉग’
मले​शियाई बहुराष्ट्रीय दूरसंचार दिग्गज ए​ग्जियाटा ग्रुप बरहेड की सहायक इकाई है।

भारती एयरटेल लंका दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसने 2009 में श्रीलंका में अपनी वा​णि​ज्यिक सेवाएं शुरू की थीं।
प्रस्तावित सौदे से एयरटेल को डायलॉग में हिस्सेदारी मिलेगी। उसी के अनुसार एयरटेल को सौदा पूरा होने पर डायलॉग में नए शेयर जारी किए जाएंगे।

डायलॉग श्रीलंका की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता है और विलय से एयरटेल को उसके व्यापक उपयोगकर्ता आधार तक पहुंच बनाने में मदद मिल सकेगी।

सरकार की बड़ी हिस्सेदारी वाली एसएलटी-मोबिटेल बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। भारती एयरटेल लंका 10 लाख ग्राहक के लक्ष्य तक तेजी से पहुंचने वाली दूरसंचार कंपनी ​थी।

First Published : May 2, 2023 | 10:31 PM IST