मुंबई में धारावी की स्लम बस्तियों के पुनर्निर्माण की महत्त्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने वाली अदाणी समूह के निवेश वाली कंपनी धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने अपना नाम बदलकर नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएमडीपीएल) कर लिया है।
कंपनी ने बताया कि बीते शनिवार को उसे अपने निदेशक मंडल और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से रीब्रांडिंग की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के बयान के अनुसार यह पहल महज रीब्रांडिंग के लिए नहीं की गई है बल्कि इसी क्षेत्र में सरकार की एजेंसी धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण (डीआरए) के मिलते-जुलते नाम से बचने के लिए की है। धारावी पुनर्विकास के लिए यह महाराष्ट्र सरकार का विशेष योजना प्राधिकार है।
कंपनी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की भूमिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है और डीआरए भी परियोजना की निगरानी करता रहेगा। कंपनी ने कहा, ‘नाम में बदलाव से सरकार की महत्त्वपूर्ण भूमिका या परियोजना के मूल उद्देश्य में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है।’डीआरपीपीएल, जो अब एनएमडीपीएल हो गया है, 600 एकड़ से अधिक की धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) को अंजाम देने वाला निकाय है।