हैदराबाद की इंफोटेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर 2008 को खत्म वित्त वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही में 32.16 फीसदी घटकर 14.47 करोड़ रुपये रह गया।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद स्थित इस इंजीनियरिंग और भौगोलिक सूचना सेवा प्रदाता फर्म को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 21.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुनाफे में कमी की वजह विदेशी मुद्रा विनिमय में हुआ नुकसान बताया जा रहा है। इसके चलते करीब 22.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें चालू वायदा सौदों के चलते भविष्य में होने वाला 10 करोड़ रुपये का नुकसान भी शामिल है।
हालांकि इस तिमाही में कुल राजस्व में 31.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 232.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मालूम हो कि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 176.85 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पहले के 20.6 फीसदी की तुलना में 1.2 फीसदी घटकर 19.4 फीसदी रह गया है।