कंपनियां

डेलिवरी ने त्योहारों पर पहुंचाया 19,000 करोड़ रुपये का माल

डेलिवरी के नेटवर्क ने केरल के तिरुवनंतपुरम से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तक 4,085 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली माल ढुलाई का प्रबंधन किया।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- November 03, 2025 | 10:32 PM IST

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स फर्म डेलिवरी (Delhivery) ने कहा है कि उसने 2025 के त्योहारी सीजन के दूसरे चरण के दौरान 19,187 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के माल की ढुलाई की। कंपनी ने अक्टूबर में 10.7 करोड़ से अधिक ई-कॉमर्स और माल ढुलाई शिपमेंट का प्रबंधन किया, जिसमें एक ही दिन में 72 लाख की ढुलाई का रिकॉर्ड भी शामिल है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार यह इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में प्रबंधित सबसे बड़ी मात्रा में से एक है। डेलिवरी के नेटवर्क ने केरल के तिरुवनंतपुरम से अरुणाचल प्रदेश के तेजू तक 4,085 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली माल ढुलाई का प्रबंधन किया। कंपनी ने 48 घंटों के भीतर 2.957 करोड़ से ज्यादा पार्सल और 24 घंटों के अंदर 1.359 करोड़ पार्सल डिलिवर किए। बेंगलूरु में एक डिलिवरी 2 मिनट में पूरी हुई।

डेलिवरी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी साहिल बरुआ ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले महीने मुझे लगा था कि हम एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे जिसे दोबारा हासिल करने में हमें कम से कम कुछ महीने लगेंगे। हमारे लिए पहली बार, इस साल दूसरे चरण का त्योहारी कारोबार पहले चरण से ज्यादा रहा। पिछले महीने एक बार 10 करोड़ ऑर्डर तक पहुंचना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी।’

उन्होंने कहा, ‘त्योहारों, छुट्टियों और बारिश के बीच दूसरी बार ऐसा करना सबसे सुखद चुनौतियों में से एक साबित हुआ है। अक्टूबर हमारा लगातार दूसरा ऐसा महीना रहा जिसमें हमें 10 करोड़ से ज्यादा ढुलाई ऑर्डर मिले।’

First Published : November 3, 2025 | 9:52 PM IST