प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
खेल के सामान बेचने वाली डीकैथलॉन इंडिया साल 2027 तक अपने स्टोर की संख्या 170 तक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी का इस साल 10 से अधिक नए स्टोर शुरू करने का इरादा है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ खास बातचीत में डीकैथलॉन इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी शंकर चटर्जी ने कहा कि खेल के सामान बनाने वाली हमारी कंपनी के फिलहाल देश के 50 शहरों में 133 स्टोर हैं और हम अपने मौजूदा स्टोर को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं।
चटर्जी ने कहा, ‘हम केवल भौतिक विस्तार पर ही निर्भर नहीं हैं। भले ही भौतिक स्टोर हमारी रोजी-रोटी है। इसके अलावा हमारी डिजिटल उपस्थिति भी तेजी से बढ़ रही है। हमारे पास अपना डीटुसी चैनल है, जिसकी हमारे व्यवसाय में कम से कम 12 से 13 फीसदी हिस्सेदारी है और यह हमारे कुल कारोबार में करीब 500 करोड़ रुपये का योगदान देता है।’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। कंपनी ने बुधवार को भारत में अपना सर्कुलर कारोबारी मॉडल पेश किया, जिसमें रिपेयर सर्विस शामिल होगी जो 95 से अधिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि इसके अलावा 90 से अधिक स्टोर्स में इसके रिफर्बिश्ड उत्पादों की रीसेल और 50 से अधिक स्टोर्स में इस्तेमाल किए गए उपकरणों की बायबैक भी शामिल है। इसे अंततः इसके सभी स्टोर्स में बढ़ाया जाएगा और ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
चटर्जी ने कहा, ‘हमने एक ऐसा पहलू देखा है, जो चेतना के बारे में ध्यान आकर्षित कर रहा है और अगली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण मिलता है और हमारे बच्चों को बेहतर उत्पाद मिलते हैं जो पर्यावरण से जुड़े होते हैं और हमारे ग्राहकों ने वास्तव में इस कदम की सराहना की है।’