Curvv SUV Coupe launch: बाजार में पेश होने वाली नई कर्व एसयूवी कूप के साथ टाटा मोटर्स मिड एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) श्रेणी में बाजार में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। कुल एसयूवी श्रेणी में टाटा मोटर्स की फिलहाल 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है और मिड एसयूवी खंड में कंपनी की कोई गाड़ी नहीं है।
यह कार 7 अगस्त को पेश होने वाली है और कीमत की जानकारी दिए बगैर इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। आमतौर पर 4.3 मीटर लंबाई वालीं मिड एसयूवी खंड की गाड़ियां 10 से 20 लाख रुपये तक की आती हैं।
टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इस श्रेणी की गाड़ियों की कीमत 10 लाख से शुरू होती हैं और 20 लाख रुपये तक जाती हैं। हम सभी कीमतों में मौजूद रहना चाहते हैं यानी हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहन, डीजल-पेट्रोल वाले वाहन होंगे।’
कर्व ईवी मॉडल के साथ पेश की जाएगी और महीने भर के भीतर इसका पेट्रोल-डीजल वाला मॉडल भी आ जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पसंद करने वाले ग्राहक भी अब बड़ी रेंज पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस कार के साथ यह किसी परिवार की अकेली गाड़ी भी हो सकती है। छोटी ईवी को कई लोग इसे दूसरी कार अथवा शहर में चलाने के लिए ही उपयोग करते हैं।’ टाटा मोटर्स ने पहले ही इशारा किया था कि कंपनी अब पारंपरिक ग्राहकों को भी ईवी के प्रति आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
एक श्रेणी के तौर पर पांच साल पहले यात्री वाहन बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली एसयूवी की हिस्सेदारी अब बढ़ाकर 50 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही इसकी कई नई श्रेणिया भी आई हैं। जैसे- 3.8 मीटर लंबाई वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, 3.99 मीटर तक की लंबाई वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी, करीब 4.3 मीटर लंबी मिड-एसयूवी, 4.5 से 4.6 मीटर लंबी हाई एसयूवी और फिर उससे अधिक लंबी लार्ज एसयूवी बाजार में दस्तक दे चुकी है।
एसयूवी श्रेणी में फिलहाल मिड-एसयूवी काफी तेजी से उभर रही है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी से अधिक हो गई है यानी कुल एसयूवी खंड में इसकी हिस्सेदारी एक तिहाई से अधिक हो गई है। कुल एसयूवी खंड में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की हिस्सेदारी 20 फीसदी है और कॉम्पैक्ट एसयूवी 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ है। शेष हिस्सेदारी हाई-एसयूवी और उससे बड़ी एसयूवी की है।
मिड एसयूवी खंड में टाटा का प्रवेश इसलिए भी जरूरी था क्योंकि आंकड़े दर्शा रहे थे कि सब-कॉम्पैक्ट और मिड एसयूवी श्रेणी की गाड़ियां अन्य श्रेणियों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं। वित्त वर्ष 2024 में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की वृद्धि दोगुनी से अधिक यानी 110 फीसदी हुई जबकि मिड एसयूवी की वृद्धि 41 फीसदी या उससे अधिक बढ़ी।