कुटोन्स को भा गया जूतों का बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

परिधान बेचने वाली प्रमुख कंपनी कुटोन्स इंडिया रिटेल लिमिटेड इस साल के तीसरी तिमाही तक जूतों के बाजार में उतरने की योजना बना रही है।


कंपनी ‘कुटोन्स फुटवियर’ के नाम से इस शृंखला को बाजार में उतारेगी। इसके लिए कंपनी ने देहरादून और उत्तराखंड स्थित जूता निर्माताओं से बातचीत भी कर रही है। कंपनी की योजना इस ब्रांड को अक्तूबर तक लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने विस्तार की याोजना भी बना रही है।


कुटोन्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कहा, ‘हम बच्चों और पुरुषों के जूतों क ा निर्माण करने के साथ इस बाजार में उतरेंगे और बाद में हम महिलाओं के जूतों के बाजार में भी प्रवेश करेंगे। यह देहरादून के स्थानीय जूता निर्माताओं के साथ संयुक्त उपक्रम होगा। यह हमारे मौजूदा उत्पादों के विस्तार की नीति का ही एक बेहद अहम हिस्सा है।’


हालांकि उन्होंने इस संयुक्त उपक्रम में कंपनी के निवेश और साझेदारी के बारे में कुछ नहीं बताया। लेकिन उन्होंने कहा, ‘हमने सिर्फ निर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया है, नई कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी हमारी ही होगी।’


इसके लिए कंपनी कानपुर और आगरा से चमड़ा मंगाएगी। अहलूवालिया ने लखनऊ में कुटोन्स के 23वें शोरूम का उद्धाटन किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुटोन्स के ‘फैमिली शोरूम’ की संख्या 210 हो गई है।


अहलूवालिया ने कहा, ‘देश भर में कंपनी के विस्तार की योजना के तहत हम अगले एक साल में लगभग 100 शोरूम और खोलेंगे। इसके बाद देश भर में कंपनी के शोरूमों की संख्या 1200 हो जाएगी। इस विस्तार के लिए कंपनी लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’


कंपनी की योजना नए शोरूमों में से लगभग 25 शोरूम उत्तर प्रदेश में खोलने की है। कंपनी नए शोरूम बरेली, बनारस, मुरादाबाद,कानपुर, इलाहाबाद और गोरखपुर जैसे शहरों में खोलने वाली है। इस साल कंपनी को उत्तर प्रदेश से लगभग 150 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कंपनी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में जूते पेश करेगी।

First Published : May 12, 2008 | 11:46 PM IST