कोस्मो लगाएगी 120 करोड रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 PM IST

प्लास्टिक पैकेजिंग उत्पाद निर्माता कंपनी कोस्मो फिल्म्स लिमिटेड ने विस्तार की योजना तैयार की है। इसके तहत कंपनी बड़ौदा में अपने विनिर्माण संयंत्र की पुरानी इकाइयों की क्षमता बढ़ाएगी और नई इकाइयां भी लगाएगी।


इसके लिए कंपनी लगभग 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस योजना के तहत कंपनी अपनी बीओपीपी फिल्मों की मौजूदा क्षमता 56 हजार टन से बढ़ाकर 1,36,000 टन करेगी। कंपनी की वैल्यू ऐडेड फिल्मों की 24 हजार टन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 33,500 टन किया जाएगा।

अतिरिक्त क्षमता वाली इन योजनाओं के 2010 तक पूरा हो जाने की योजना है, जिसके साथ ही कोस्मो फिल्म्स इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। पैकेजिंग क्षेत्र में प्लास्टिक की पैकेजिंग पिछले दो वर्षों में तेजी से बढ़ रही है। आज कुल पैकेजिंग उद्योग में प्लास्टिक की पैकेजिंग का हिस्सा लगभग 34 प्रतिशत है, जिसमें लचीली पैकेजिंग इस क्षेत्र का प्रमुख हिस्सा बनती जा रही है।

First Published : August 15, 2008 | 4:58 AM IST