कंपनियां

कॉग्निजेंट का लक्ष्य वर्ष 2047 तक प्रमुख 4 आईटी फर्मों में शामिल होना

पिछले कुछ वर्षों में यह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एक्सेंचर जैसी प्रतिस्पर्धियों कंपनी से पीछे रह गई है।

Published by
अविक दास   
Last Updated- March 27, 2025 | 11:12 PM IST

कॉग्निजेंट ने कहा है कि उसका लक्ष्य राजस्व, बाजार हिस्सेदारी में सुधार, बड़े सौदे हासिल करने और लगातार मार्जिन विस्तार करते हुए साल 2027 तक भारत की शीर्ष चार आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनियों में वापसी करना है।

नैस्डैक पर सूचीबद्ध यह कंपनी अपना अधिकांश कारोबार भारत में करती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एक्सेंचर जैसी प्रतिस्पर्धियों कंपनी से पीछे रह गई है।

वृद्धि धीमी पड़ने, मार्जिन कम होने और कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की दर बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है। इसकी एक दशक पहले की बेहतरीन स्थिति से हालात काफी अलग हो गए हैं।

First Published : March 27, 2025 | 10:53 PM IST