facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

कॉग्निजेंट ने अधिग्रहण पर किया 70 करोड़ डॉलर का निवेश

Last Updated- December 12, 2022 | 5:06 AM IST

नैसडैक में सूचीबद्ध प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजे दर्ज किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के स्वास्थ्य सेवा इकाई में सुधार दिखा जिससे उसके प्रदर्शन को बल मिला। कंपनी ने पूरे साल के लिए अपने राजस्व अनुमान को भी 7 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी (स्थिर मुद्रा पर 5.5 से 7.5 फीसदी) कर दिया है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपने वित्त वर्ष के अंत में 5.5 से 8.5 फीसदी (स्थिर मुद्रा पर 4 से 7 फीसदी) राजस्व वृद्धि की अनुमान जाहिर किया था।
 
कंपनी का राजस्व 31 मार्च, 2021 को समाप्त पहली तिमाही में बढ़कर 4.4 अरब डॉलर हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 4.2 फीसदी और स्थिर मुद्रा पर 2.4 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी को डिजिटल कारोबार से प्राप्त राजस्व में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी के कुल राजस्व में डिजिटल कारोबार से प्राप्त राजस्व की हिस्सेदारी बढ़कर अब 44 फीसदी हो गई है।
 
कॉग्निजेंट के मुख्य कार्याधिकारी ब्रायन हंफ्रीज ने कहा, ‘पहली तिमाही में हमने डिजिटल को अपनाने, अंतरराष्टï्रीय विस्तार में निवेश करने और कॉग्निजेंट ब्रांड को नए सिरे से स्थापित करने के की अपनी रणनीति को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। क्लाउड में स्थानांतरण और डिजिटल को अपनाए जाने से आने वाले वर्षों में कॉग्निजेंट के लिए उल्लेखनीय अवसर सृजित होंगे।’ उन्होंने भारत में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मामलों के लिए चिंता भी जताई। हंफ्रीज ने कहा, ‘मौजूदा मानवीय संकट, विशेष तौर पर भारत में काफी चिंताजनक है। हमने जरूरत के इस समय में भारत की मदद करने के लिए कई निवेश किए हैं। हम अपने ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराते समय अपने सहयोगियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लगातार प्राथमिकता दे रहे हैं।’
 
कॉग्निजेंट ने अब तक अधिग्रहण, शेयर खरीद और लाभांश मद में करीब 70 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। वित्तीय सेवा क्षेत्र से प्राप्त राजस्व (कुल राजस्व में 33.1 फीसदी का योगदान) में सालाना आधार पर 0.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और स्थिर मुद्रा पर उसमें 1.7 फीसदी की गिरावट आई है। बैंकिंग एवं बीमा में डिजिटल सेवाओं से सृजित राजस्व से गैर-डिजिटल राजस्व में गिरावट की भरपाई हो गई।
 
स्वास्थ्य सेवा (कुल राजस्व में 29.3 फीसदी का योगदान) राजस्व में सालाना आधार पर 7.9 फीसदी अथवा स्थिर मुद्रा पर 7 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हमारे स्वास्थ्य सेवा राजस्व को हमारे एकीकृत भुगतान सॉफ्टवेयर समाधान की दमदार मांग से बल मिला। इसके अलावा हमारे लाइफ साइंसेज ग्राहकों के बीच भी दमदार मांग बरकरार रही।’ पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत 75.80 डॉलर के औसत मूल्य पर 23.4 करोड़ डॉलर में 31 लाख शेयरों की पुनर्खरीद की। मई 2021 में कंपनी ने 20 मई, 2021 की रिकॉर्ड तिथि से शेयरधारकों को 0.24 डॉलर प्रति शेयर तिमाही नकद लाभांश देने की घोषणा की। यह लाभांश 28 मई, 2021 को देय होगा।  कॉग्निजेंट ने तिमाही के लिए कर्मचारियों के कंपनी छोडऩे की दर 21 फीसदी दर्ज की है। कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 296,500 है। 

First Published - May 7, 2021 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट