कंपनियां

IT Company ने 190% डिविडेंड का किया ऐलान! रिकॉर्ड और पेमेंट डेट फिक्स

कंपनी ने चौथी तिमाही में $1.56 बिलियन के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) सौदे साइन किए, जो पिछले साल से 47.7% अधिक है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 05, 2025 | 6:22 PM IST

मिडकैप IT कंपनी Coforge Ltd ने 5 मई 2025 को अपनी चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिणामों का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 190% का डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर ₹19 का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 मई 2025 तय की है।

ALSO READ: SBI का मुनाफा 10% घटा, शेयर 5 दिन से टूट रहा – क्या अब खरीदारी करनी चाहिए?

Coforge के CEO और Executive Director सुधीर सिंह ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2025 एक शानदार साल था, जिसमें कंपनी ने 32% की वृद्धि की, जो 14 बड़े सौदों और सभी क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि के कारण संभव हुआ। हमें विश्वास है कि अगले वित्तीय वर्ष 2026 में भी मजबूत वृद्धि देखने को मिलेगी।”

कंपनी ने चौथी तिमाही में $1.56 बिलियन के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) सौदे साइन किए, जो पिछले साल से 47.7% अधिक है। इसके साथ ही कंपनी के पास आने वाले 12 महीनों के लिए एक मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन भी है।

डिविडेंड का भुगतान कब होगा?

Coforge ने बताया कि चौथे तिमाही डिविडेंड का भुगतान डिविडेंड घोषित होने के 30 दिन के भीतर किया जाएगा। Coforge के शेयर 5 मई 2025 को बीएसई पर ₹7499.10 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव ₹7387.20 से 1.51% अधिक है।

First Published : May 5, 2025 | 4:50 PM IST