कंपनियां

अकासा और एतिहाद में कोडशेयर साझेदारी

अकासा एयर और एतिहाद एयरवेज के बीच कोडशेयर समझौता; भारतीय विमानन कंपनियों में मध्य-पूर्व के द्विपक्षीय अधिकारों पर मतभेद

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 06, 2024 | 10:41 PM IST

अकासा एयर ने अबूधाबी की एतिहाद एयरवेज के साथ कोडशेयर साझेदारी के लिए समझौता किया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि एतिहाद ने अकासा एयर के उड़ानों पर टिकट बेचने शुरू कर दिए हैं। यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब भारतीय विमानन कंपनियां इस बात पर बंटी हुई हैं कि क्या केंद्र सरकार को मध्य-पूर्व के देशों को अधिक द्विपक्षीय अधिकार देने चाहिए।

इसी साल जून में एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने इसका कड़ा विरोध किया था। दोनों कंपनियों ने कहा था कि सरकार को इसके बजाय भारत में बड़े हवाई अड्डों को हब के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जबकि अकासा एयर और इंडिगो ने कहा था कि विस्तृत विश्लेषण के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाना चाहिए।

First Published : December 6, 2024 | 10:41 PM IST