दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय निर्माता कंपनी कोका कोला ने एक शेयरधारक के मुकदमे को निपटाने के लिए 550 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर सहमति जताई है।
इस मुकदमे में दावा किया गया था कि कंपनी के अधिकारियों ने सार्वजनिक वक्तव्य में गलत सूचनाएं दीं जिसका असर कंपनी की शेयर कीमतों पर पड़ा। दोनों पक्षों के बीच 3 जुलाई को समझौता हुआ।
इस आशय का मुकदमा अटलांटा में अमेरिकी जिला न्यायालय में दाखिल किया गया था। कंपनी ने इस मुकदमे के निपटारे में किसी तरह की गलती नहीं स्वीकारी है। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया इस निपटारे को मंजूरी दे दी है और संबंधित सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी।