सिट्रॉन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की पेशकश की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:07 AM IST

भारत में सिट्रोन का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है और चेन्नई के नजदीक तिरुवलूर में उसकी निर्माण इकाई से उसकी पहली सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की पेशकश की गई है।
यह प्रमुख एसयूवी भारतीय ग्राहकों के लिएसिट्रॉन ब्रांड की ओर से पहला उत्पाद है और इसे इस तिमाही में पेश किया जाएगा।
देश में नए सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का उत्पादन शुरू हो गया है। फ्रांस की इस कार निर्माता ने कहा है कि उत्पादन शुरू होने से पहले इस वाहन को पूरे भारत में विभिन्न तराई क्षेत्रों और अलग अलग मौसम वाली जगहों पर 2.5 लाख किलोमीटर चलाकर देखा गया था।
स्टेलैंटिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं पीसीए ऑटोमोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं पीएसए एवटेक पावरट्रेन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एमेनुअल डिले ने कहा कि सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी इस ब्रांड द्वारा भारत के लिए पहले विशेष उत्पादों में से एक होगा।
भारत में पुन: प्रवेश कर रही फ्रांस की वाहन निर्माता ने पहले कहा था कि वह भारत से सी-क्यूब प्लेटफॉर्म को वैश्विक रूप से पेश करेगी और उसके आधार पर यहां हर साल कम से कम एक नई कार पेश की जाएगी।
हाल में सिट्रॉन ने भारत में अपने पहले शोरूम की घोषणा की है।वर्ष 2017 में  पेरिस में पेश की गई ‘ला मैसन सिट्रॉन’ की शहरी रिटेल अवधारणा मौजूदा समय में दुनियाभर में 100 से ज्यादा स्थानों पर मौजूद है। भारत का पहला ला मैसन सिट्रॉन शोरूम गुजरात के अहमदाबाद में है और कंपनी का कहना है कि इसका मकसद खास डिजिटल अनुभव के साथ कार खरीदारी का अनुभव मुहैया कराना होगा। सिट्रॉन इंयिा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रोलैंड बोउचरा ने कहा कि इसके लिए कंपनी सभी प्रमुख 10 शहरों में 10 शोरूम खोलेगी।
सिटॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स एवं नेटवर्क डेवलपमेंट) जोएल वेरानी ने कहा कि डीलरशिप के विस्तार के दूसरे चरण पर काम जल्द शुरू होगा।
नए शोरूम चालू वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की पहली सी5 एयरक्रॉस एसयूवी पेशकश से पहले खोले जा रहे हैं। बाउचरा ने कहा कि यह नई कार प्रीमियम एसयूवी के तौर पर बेची जाएगी।
प्रीमियम एसयूवी के साथ अपनी यात्रा शुरू करने जा रही यूरोपीय वाहन निर्माता ग्रुपे पीएसए ने कहा कि वह नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और भारत उत्पादों के लिहाज से उसका पहला बाजार होगा।कंपन ी इस नए प्लेटफॉर्म पर हर साल कम से कम एक कार पेश करने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआत के लिए सी5 को डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। भविष्य में सी-क्यूब प्लेटफॉर्म पर आधारित वाहन गैसोलीन इंजन वाले होंगे। बाउचरा ने कहा कि उत्पादन का स्थानीयकरण करीब 90-100 प्रतिशत होगा।
सिट्रॉन इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (विपणन एवं पीआर परिचालन) सौरभ वत्स ने कहा कि डीजल इंजन को भारत में तैयार किया जा रहा है।
कंपनी अपने तिरुवलूर संयंत्र में पहले चरण में हर साल 100,000 यूनिट की उत्पादन क्षमता स्थापित कर रही है। यह संयंत्र पीएसए ग्रुपे और सीके बिड़ला गु्रप के बीच संयुक्त उपक्रम है।
नई क्षमता के जरिये कंपनी इस साल से नए प्लेटफॉर्म के जरिये वाहन संबंधित जरूरतों को पूरा करेगी। ये वाहन खासकर भारतीय बाजार की जरूरतें पूरी करेंगे।

First Published : January 28, 2021 | 11:02 PM IST