कंपनियां

Cipla Q2 results: मुनाफा सालाना आधार पर 45% बढ़ा, कुल आय में 15% का इजाफा; शेयरों में उछाल

सालाना आधार पर Cipla के मुनाफ़े में 43.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में सिप्ला (Cipla) ने 789 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 3:41 PM IST

Cipla Q2 results: भारतीय फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla Result) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में 1,155.37 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है।

सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफ़े में 44.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में सिप्ला (Cipla) ने 797.41 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में कंपनी ने 998.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

किसी भी तिमाही में कंपनी का अब तक का सर्वाधिक रेवेन्यू

सिप्ला की कुल कमाई (Cipla Income) भी 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 14.41 प्रतिशत बढ़कर 6,589.22 करोड़ रुपये हो गयी जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 5,759.28 करोड़ रुपये थी। दवा निर्माता के कहा कि यह किसी भी तिमाही में कंपनी का अब तक का सर्वाधिक रेवेन्यू है।

कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका कुल खर्च 8.43 प्रतिशत बढ़कर 5,260.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में 4,851.13 करोड़ रुपये था।

पहली छमाही के नतीजों में भी इजाफा

इसके अलावा 2023-24 की पहली छमाही यानी पहले 6 महीने के लिए सिप्ला का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 2,153.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,503.55 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 16.53 प्रतिशत बढ़कर 13,319.65 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अवधि में यह 11,430.11 करोड़ था।

ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टिजेशन (EBITDA) से पहले कंपनी की कमाई 1,734 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले की अवधि में 1,302 करोड़ रुपये थी। EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 22.2 प्रतिशत के मुकाबले 26 प्रतिशत था।

सिप्ला के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा (Cipla MD Umang Vohra) ने कहा, “भारत, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बाजारों में हमारे मुख्य कारोबार की ताकत को दर्शाने वाले असाधारण परिणामों को जारी करते हुए खुशी हो रही है। हमने अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व कमाया है। साथ ही EBITDA मार्जिंग भी 26 प्रतिशत तक बढ़ गया है।”

इस बीच सिप्ला का शेयर (Cipla Share) शुक्रवार के कारोबार में 2.29 प्रतिशत या 26.35 रुपये बढ़कर 1176.50 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : October 27, 2023 | 3:41 PM IST