केविनकेयर ने रिटेल क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:02 AM IST

एफएमसीजी दिग्गज केविनकेयर ने आज अपने ब्रांड ‘माई केविंस’ के तहत विशेष रिटेल क्षेत्र में अपनी प्रमुख डेयरी इकाई केविन के प्रवेश की घोषणा की। माई केविंस का मकसद परोक्ष रूप से ग्राहकों तक पहुंच बनाना और उन्हें एक ही जगह खरीदारी एवं खानपान अनुभव के उपयुक्त समावेश के जरिये उनकी जरूरतें पूरी करना है। कंपनी ने चेन्नई में पहले आउटलेट की स्थापना पर 50 लाख रुपये का निवेश किया है और उसने पूरे देश में वर्ष 2025 तक आउटलेटों की संख्या बढ़ाकर 150 किए जाने की योजना बनाई है। माई केविंस आउटलेट को आज चेन्नई में पेश किया गया।
करीब 1000 वर्ग फुट में फैले इस आउटलेट में मिल्कशेक, लस्सी, पनीर, दही, मिल्क वैरिएंट जैसे कोल्ड चेन उत्पाद शामिल हैं। केविंस के उत्पादों की रिटेलिंग के अलावा, माई केविंस ने प्रख्यात शेफ की टीम की मदद से परिवारों के लिए विशेष डाइनिंग स्पेसेज भी तैयार किए हैं। सैंडविच स्टेशनों से लेकर मॉन्स्टर शेक्स तक, माई केविंस में शेफ की टीम केविंस उत्पादों का इस्तेमाल करर विशेष व्यंजन भी पेश करेगी।

First Published : March 14, 2021 | 11:03 PM IST