कंपनियां

अमिताभ बच्चन की फ्लिपकार्ट ऐड से कैट नाराज, ‘भ्रामक’ विज्ञापन के लिए दर्ज की शिकायत

कैट ने इस विज्ञापन को गुमराह करने वाला और देश के छोटे खुदरा दुकानदारों के खिलाफ बताया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 03, 2023 | 8:28 PM IST

व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पास आगामी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल से संबंधित विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कैट ने इस विज्ञापन को गुमराह करने वाला और देश के छोटे खुदरा दुकानदारों के खिलाफ बताया है। व्यापारियों के संगठन ने इस विज्ञापन को वापस लेने की भी मांग की है।

अमिताभ बच्चन पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की मांग

कैट ने कहा है कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (47) के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गुमराह करने वाले विज्ञापन को लेकर फ्लिपकार्ट पर जुर्माना लगाया जाए।

कैट ने अमिताभ बच्चन पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की मांग की है। इस बारे में फ्लिपकार्ट को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था। बच्चन से भी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने सीसीपीए में दायर शिकायत में कहा है कि धारा 2(47) के तहत परिभाषा के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (एंडोर्सर) के माध्यम से मोबाइल कीमत के बारे में जनता को गुमराह किया है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट मोबाइल जिस कीमत पर उपलब्ध करा सकती है वह व्यापारी नहीं दे सकता।

बता दें कि फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ सेल आठ से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है।

First Published : October 3, 2023 | 8:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)