बेंगलुरु की सार्वजनिक बैंक केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2008-09 की अंतिम तिमाही के दौरान 55 फीसदी बढ़ा है।
31 मार्च को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 718.81 करोड़ रुपये हो गया। बीती तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 22 फीसदी बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक के परिचालन मुनाफा में साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 35.5 फीसदी का उछाल आया और बढ़कर 1,272.59 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह ब्याज से होने वाली आय में हुई 41.05 फीसदी की भारी बढ़ोतरी रही।
एसबीएच का मुनाफा 7.48 फीसदी घटा
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को खत्म तिमाही के दौरान 7.48 फीसदी घटकर 172.29 करोड़ रुपये रह गया। साल भर पहले की समान अवधि में बैंक को 186.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली आमदनी में 18.46 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1,487 करोड़ रुपये हो गया। 2008-09 के दौरान कुल जमा पूंजी पहले के 52,650 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 65,676 करोड़ रुपये हो गई।
यूनाइटेड ब्रेवरीज का शुद्ध मुनाफा बढ़ा
31 मार्च 2009 को खत्म चौथी तिमाही में यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के मुनाफे में 68 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.9 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान, कंपनी की बिक्री में 20.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 463.5 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह बीयर उत्पादों की मांग में आया जबरदस्त उछाल रही। किंगफिशर प्रीमियम और किंगफिशर स्ट्रांग की अपनी श्रेणी में मांग में तेजी बनी रही। किंगफिशर स्ट्रांग देश का सबसे ज्यादा बिकने वाल बीयर ब्रांड है।
हालांकि वित्त वर्ष 2009 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल जितना 62.1 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य वर्ष में कुल बिक्री में 24.7 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,673 करोड़ रुपये हो गई।
सिएट का शुध्द मुनाफा घटा
टायर कंपनी सिएट का शुध्द मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 41.47 फीसदी घटकर 45.03 करोड़ रुपये रह गया। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 76.94 करोड़ रुपये था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 631.20 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 652.37 करोड़ रुपये थी।
स्टरलाइट का मुनाफा 55 फीसदी लुढ़का
देश की सबसे बड़ी तांबा उत्पादक स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही के दौरान 55 फीसदी गिरा है। कंपनी का मुनाफा आलोच्य तिमाही में घटकर 598 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में कमी की वजह मौजूदा आर्थिक संकट के चलते धातु की कीमतों में हुई कमी रही।
संबधित तिमाही में समूह की कंपनियों बाल्को और हिंदुस्तान जिंक का राजस्व 36 फीसदी गिरकर 4,336 करोड़ रुपये हो गया। एक अन्य सूचना में समूह की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेज ने पुष्टि की है कि उसने कनाडा की जिंक और तांबा उत्पादक हडबे मिनरल में 9.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। यह समूह उत्तरी अमेरिका में अपने पांव बढ़ाने जा रहा है।
आईएनजी वैश्य का मुनाफा बढ़ा
31 मार्च को खत्म तिमाही में निजी क्षेत्र के आईएनजी वैश्य बैंक का शुद्ध मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 49.1 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 32.9 फीसदी बढ़कर 756.7 करोड़ रुपये हो गया। बीती तिमाही में बैंक का परिचालन मुनाफा 39.2 फीसदी बढ़कर 122 करोड़ रुपये हो गया।
मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह ब्याज से होने वाली आय और फीस से होने वाली आमदनी में हुई बढ़ोतरी रही। बैंक के परिचालन मुनाफे में 9 फीसदी की वृद्धि हुई। जहां तक पूरे साल की बात है तो वित्त वर्ष 2009 के दौरान आईएनजी वैश्य बैंक के शुद्ध मुनाफे में 20.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 188.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 34.1 फीसदी बढ़कर 2,787.5 करोड़ रुपये हो गई।
देना बैंक के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी
सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का 31 मार्च 2008 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द लाभ मामूली बढ़कर 111.17 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक का शुध्द मुनाफा 110.99 करोड़ रुपये रहा था। देना बैंक ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि वित्त वर्ष 2008-09 की चौथी तिमाही में बैंक की शुध्द आय 1,035.83 करोड़ रुपये रही।
एक साल पहले की समान अवधि में यह 882.98 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008-09 में बैंक का शुध्द मुनाफा 17.47 फीसदी बढ़कर 422.66 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 359.79 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 3877.62 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3154.02 करोड़ रुपये थी।
बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 810.37 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बीएसई बताया को उक्त जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 757.04 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5278.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 4154.86 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008-09 में बैंक का शुध्द मुनाफा 49.66 फीसदी बढ़कर 3007.35 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें 2009.40 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 19399.22 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष में 14472.15 करोड़ रुपये थी।
धनलक्ष्मी बैंक का मुनाफा दोगुना हुआ
धनलक्ष्मी बैंक का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान करीब दोगुना बढ़कर 57.45 करोड़ रुपये हो गया है। ठीक पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 28.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक का परिचालन मुनाफा भी 97.53 फीसदी बढ़कर 44.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 87.90 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक की कुल आय 354.52 करोड़ रुपये से 37.59 फीसदी बढ़कर 487.77 करोड़ रुपये हो गई। बैंक में कुल जमा पूंजी 31 मार्च 2009 तक 4,968.81 करोड़ रुपये हो गई।
डाबर का शुध्द मुनाफा बढ़कर 105 करोड़ रु.
डाबर इंडिया का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 105.27 करोड़ रुपए हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 82.49 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में डाबर इंडिया समूह की कुल आय बढ़कर 736.30 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 616.26 करोड़ रुपये थी।
यूबी इंजीनियरिंग का मुनाफा बढ़ा
विजय माल्या की अगुआई वाले यूबी समूह की निर्माण कंपनी यूबी इंजीनियरिंग का 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा 64.64 फीसदी बढ़कर 21.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 12.84 करोड़ रुपये था।
माल्को को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा
वेदांत समूह की कंपनी मद्रास एल्युमीनियम को 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 28.74 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 14.84 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
माल्को ने बीएसई को सूचित किया कि 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में उसका शुध्द मुनाफा घटकर 45.86 करोड़ रुपये रह गया, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 65.28 करोड़ रुपये था।
मित्तल को 1.1 अरब डॉलर का घाटा
वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच इस्पात की मांग कमजोर पड़ने से आर्सेलरमित्तल को 31 मार्च 2009 को समाप्त पहली तिमाही में 1.1 अरब डॉलर का शुध्द घाटा हुआ है। कंपनी के मुताबिक, यह घाटा कुछ असाधारण प्रावधानों के कारण हुआ है, जिसमें बिक्री के लिए पड़े माल की कीमत घटा कर दिखाने का प्रावधान है।
आर्सेलरमित्तल ने कहा कि कंपनी को 31 मार्च 2008 को समाप्त तीन महीनों के दौरान 2.4 अरब डॉलर का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में आर्सेलरमित्तल की बिक्री 50 फीसदी घटकर 15.1 अरब डॉलर रह गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 29.8 अरब डॉलर थी।
पीऐंडजी के मुनाफे में 27 फीसदी बढ़ोतरी
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैंबल का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2009 को खत्म तिमाही में 27 फीसदी की वृद्धि के साथ 34.8 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 27.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। यही नहीं क ंपनी के राजस्व में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 148.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.8 करोड़ रुपये हो गया।
महिंद्रा यूजाइन को हुआ घाटा
महिंद्रा यूजाइन स्टील कंपनी को 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 4.07 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ। कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.28 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था। कंपनी ने बीएसई को उक्त जानकारी दी।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 196.86 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 248.61 करोड़ रुपये थी। इसी तरह 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में उसे 10.13 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ।
झंडू फार्मा को हुआ भारी मुनाफा
झंडू फार्मास्युटिकल्स का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा तकरीबन 7 गुना बढ़कर 7.87 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 1.14 करोड़ रुपये था।
इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 33 फीसदी बढ़कर 38.34 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 28.88 करोड़ रुपये थी। आलोच्य वित्त वर्ष में झंडू फार्मा का शुध्द मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 26.18 करोड़ रुपये पहुंच गया।
श्री सीमेंट का मुनाफा 6 गुना हुआ
31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही के दौरान कोलकाता की श्री सीमेंट का शुद्ध मुनाफा करीब 6 गुना हो गया। बीती तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 235.64 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह कारोबार में बढ़ोतरी और क्षमता के बेहतर दोहन के लिए उठाए गए कंपनी के कदम हैं। इस तिमाही में कंपनी का कारोबार 22 फीसदी बढ़कर 806 करोड़ रुपये हो गया।
थॉमस कुक को 1.42 करोड़ रुपये का घाटा
देश की सबसे बड़ी टूर और परिवहन ऑपरेटर थॉमस कुक को 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही में 1.42 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। साल भर पहले समान तिमाही में कंपनी को हालांकि 2.71 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी 12 फीसदी घटकर 49.35 करोड़ रुपये हो गई।
हेक्सावेयर के मुनाफे में आई गिरावट
मुंबई की हेक्सावेयर टेक्नोलॉजिज का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को खत्म पहली तिमाही में 17 फीसदी गिरकर 17.3 करोड़ रुपये रह गया। साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.9 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व 1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 267 से घटकर 264 करोड़ रुपये रह गया। हेक्सावेयर को मंदी और विदेशी मुद्रा विनिमय का नुकसान भी झेलना पड़ा है।
फीनिक्स मिल्स का मुनाफा घटा
रियल एस्टेट कंपनी फीनिक्स मिल्स का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 90 फीसदी घटकर 14.05 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इसके पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 136.46 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में इस कंपनी की परिचालन आय 53 फीसदी घटकर 21.42 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 148.63 करोड़ रुपये थी।
बारट्रोनिक्स के लाभ में गिरावट
ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन और डेटा कैप्चर तथा रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सेवा मुहैया कराने वाली हैदराबाद की बारट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के शुद्ध मुनाफे में 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही में 52.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की कुल बिक्री56.25 फीसदी बढ़कर 166.10 करोड़ रुपये हो गई है।
पीरामल ग्लास का घाटा और बढ़ा
ग्लास पैकेजिंग कंपनी पीरामल ग्लास का शुध्द घाटा 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 39.98 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द घाटा 8.51 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 265.55 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 232.12 करोड़ रुपये थी।
हाइडलबर्ग सीमेंट का मुनाफा बढ़ा
हाइडलबर्ग सीमेंट का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त पहली तिमाही में 31.25 फीसदी बढ़कर 48.85 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 37.22 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 39 फीसदी बढ़कर 263.16 करोड़ रुपये हो गई।
सुवेन लाइफ का शुध्द मुनाफा घटा
दवा कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज का 31 मार्च 09 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 83 फीसदी घटकर 34.93 लाख रुपये रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 2.04 करोड़ रुपये था। इसी तरह 31 मार्च 09 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसका शुध्द मुनाफा 15 फीसदी घटकर 7.06 करोड़ रुपये रह गया।
जीवीके का मुनाफा 77 फीसदी घटा
वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के शुद्ध मुनाफे में 77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 21 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की आमदनी में 64 फीसदी की गिरावट हुई और यह घटकर 42.47 करोड़ रुपये रह गई।
संचयी आधार पर समूह का शुद्ध मुनाफा 107.56 करोड़ रुपये हो गया। कुल आमदनी पिछले साल के 531.91 करोड़ रुपये से थोड़ा बढ़कर 533.97 करोड़ रुपये हो गई।