कैडिला फार्मा बनाएगी 8 फाएज पार्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड (सीपीएल) अहमदाबाद में फार्मा आर्थिक क्षेत्र (फाएज) में 8 इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।


कैडिला के चेयरमैन आई ए मोदी ने कहा, ‘हम अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में सात-आठ इकाइयां स्थापित करने के लिए लगभग 600-700 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस सेज का लगभग 25 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से सेज द्वारा उपयोग किया जाएगा।’


कंपनी ये आठ इकाइयां आने वाले 6-7 साल में चरणबद्ध तरीके से लगाएगी। मोदी ने कहा, ‘हम अपने सेज में अपनी इकाइयां स्थापित कर इस सेज की विशेषताएं दिखाना चाहते हैं। इस तरह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनियां भी इस सेज में आने के लिए प्रेरित होंगी।’ हाल फिलहाल कंपनी की योजना 150 करोड़ रुपये निवेश कर दो इकाइयां स्थापित करने की है।


कैडिला के उपाध्यक्ष (सेज) प्रताप मोहन ने कहा, ‘अभी हम इस सेज में स्थापित होने वाली अपनी इकाइयों की क्षमता और उत्पादों पर ही विचार कर रहे हैं। जून 2009 तक हमारी सभी इकाइयों की क्षमता के बारे में निश्चय कर लिया जाएगा।’ इस सेज क ो विकसित करने के लिए कैडिला ने सीपीएल  इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी भी शुरू की है।


सीपीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर 500 एकड़ में स्थापित होने वाले इस सेज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करेगी। कंपनी की योजना 50 मेगावाट का गैस आधारित विद्युत संयंत्र बनाने की भी है। प्रताप मोहन ने बताया कि कंपनी इसके लिए कई बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों से को-डेवेलपर्स बनने के लिए बातचीत भी कर रही है। कंपनी के अनुसार लगभग 30 कंपनियां इस फाएज पार्क में 1500-3000 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी।


इस सेज की स्थापना के लिए कंपनी को लगभग 550-600 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कैडिला की 40 फीसदी आय कंपनी द्वारा किए गए निर्यात से प्राप्त होती है। वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष से 15-20 फीसदी बढ़कर 750 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का रहा था।


इस सेज से लगभग 8 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। कैडिला ने इसके लिए सरकार की पहल से दो आईटीआई संस्थानों का भी अधिग्रहण कर लिया है। इन दोनों संस्थानों में छात्रों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 

First Published : May 7, 2008 | 11:36 PM IST