कंपनियां

Byju’s अगले साल तक लाएगी Aakash का IPO, तैयारी में जुटी एडटेक

Published by
भाषा   
Last Updated- June 05, 2023 | 2:30 PM IST

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू (Byju’s) अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है।

Byju’s ने एक बयान में कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान परिचालन लाभ 900 करोड़ रुपये रह सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘बायजू अपनी सहायक इकाई आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का IPO अगले साल के मध्य में पेश करेगी।’ बाजयू के बोर्ड ने IPO के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है।

बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में AESL का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बाद आकाश की आय पिछले दो वर्षों में तीन गुना बढ़ी है।

First Published : June 5, 2023 | 2:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)