सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने बुनियादी ढांचा कारोबार को एक अलग कंपनी में तब्दील करने के लिए संभावनाएं तलाश रही है।
कंपनी ने आईपीओ लाने की अपनी प्रस्तावित योजना को भी टाल दिया है।बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप गोयल ने कहा, ‘हम बीएसएनएल के बुनियादी ढांचा कारोबार को एक अलग कंपनी में शामिल करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। वैसे अभी यह तय नहीं किया गया है कि कब और कैसे इस योजना को अंजाम दिया जाएगा।’
कंपनी एक्टिव और पैसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक अलग पहचान दिलाने की संभावना तलाश रही है। फिलहाल देश में सभी 23 सर्किलों में कंपनी के तकरीबन 32,000 जीएसएम टावर और 7,000 सीडीएमए टावर हैं।
जीटीएल, रिलायंस कम्युनिकेशंस और भारती एयरटेल जैसी निजी दूरसंचार कंपनियां अपने प्रमुख कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पहले ही टावरों को अलग कंपनियों में स्थानांतरित कर चुकी हैं। बहरहाल, गोयल ने निकट भविष्य में कंपनी के लिए आईपीओ की संभावना से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘आईपीओ लाने की योजना को अभी टाल दिया गया है।’