कंपनियां

ब्रिटेन की बाइक कंपनी Triumph ने अपना बिक्री, मार्केटिंग ऑपरेशन बजाज ऑटो को सौंपा

Published by
भाषा
Last Updated- April 10, 2023 | 4:25 PM IST

ब्रिटिश बाइक विनिर्माता ट्रायम्फ (Triumph) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपना बिक्री और मार्केटिंग परिचालन बजाज ऑटो लिमिटेड को सौंप दिया है।

ट्रायम्फ और बजाज ऑटो ने बताया कि परिचालन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है। दोनों कंपनियां इस साल के अंत में संयुक्त रूप से विकसित मझोले आकार की बाइक भी पेश करेंगी। दोनों कंपनियों ने 2020 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने मझोले आकार की Triumph मोटरसाइकिल को बनाने के लिए सहयोग करने की योजना बनाई है।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बयान में कहा कि इस साझेदारी से Triumph को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

बयान में कहा गया कि साझेदारी के तहत मौजूदा 15 Triumph मोटरसाइकिल डीलरशिप का प्रबंधन बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा। हालांकि, ब्रांड अलग बना रहेगा और यह Triumph के वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करना जारी रखेगा।

Triumph मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (Chief Commercial Officer) पॉल स्ट्राउड ने कहा, ‘यह Triumph के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जो बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।’

First Published : April 10, 2023 | 4:24 PM IST