बॉश लिमिटेड का साल की पहली तिमाही में कर चुकाने के बाद बचा शुध्द मुनाफा 69 फीसदी गिरकर 49.38 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले साल की इस अवधि में उसे 161.72 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछली तिमाही की तुलना में शुध्द लाभ में 48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 94.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री पर भी 18 फीसदी की चोट पड़ी है।
साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 991.69 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,205 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।
31 दिसंबर को खत्म हुए साल में कंपनी का कुल राजस्व 4,620 करोड़ रुपये का रहा था।
