ब्लू ट्राइब को मिला विराट, अनुष्का से बल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:22 PM IST

पादप आधारित विभिन्न प्रकार के मांस उत्पादों की पेशकश करने वाले घरेलू ब्रांड ब्लू ट्राइब को निवेशक एवं एम्बैस्डर के तौर पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सहारा मिला है।
संदीप सिंह और निक्की अरोड़ा द्वारा स्थापित यह ब्रांड मटर, सोयाबीन, दाल, अनाज एवं अन्य शाकाहारी सामग्रियों से प्रोटीन एक्सट्रेक्ट के उपयोग से ऐसे उत्पाद तैयार करता है जो देखने, महसूस करने और स्वाद में मांस के समान होते हैं।
अनुष्का शर्मा ने इसके बारे में बताते हुए कहा, ‘विराट और मैं हमेशा पशु प्रेमी रहे हैं। कई साल पहले हमने मांस-मुक्त जीवनशैली अपनाने का निर्णय लिया था। ब्लू के साथ यह सहयोग लोगों को इसके बारे में बताने का एक कदम है कि वे शाकाहारी भोजन को अपनाकर इस धरती के प्रति किस प्रकार अधिक जागरूक हो सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इस जरूरत को समझेंगे।’ कोहली ने कहा, ‘अंतत: मैं भोजन का शौकीन भी हूं। मैं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विभिन्न प्रकार के भोजन का आनंद लेना चाहता हूं। मुझे पता है कि कई लोग ऐसा ही महसूस करते हैं। ऐसे में ब्लू ट्राइब पर्यावरण और स्वादिष्ट भोजन के बीच सही संतुलन स्थापित करते हुए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।’ ब्लू ट्राइब फूड्स के सह-संस्थापक संदीप सिंह ने कहा, ‘भारत में 60 फीसदी से अधिक लोग मांसाहारी हैं और अधितर लोगों को धरती पर उसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में पता भी नहीं है। अच्छी बात यह है कि हम अपने खानपान को लेकर जागरूक हो रहे हैं। हम ब्लू ट्राइब की मदद करने के लिए अनुष्का और विराट के आभारी हैं।’

First Published : February 8, 2022 | 11:27 PM IST