कंपनियां

जून में ब्लॉक डील तीन साल के उच्चतम स्तर पर

मजबूत एफपीआई प्रवाह के कारण सेंसेक्स पहली बार 64,000 अंकों के आंकड़े को पार गया और निफ्टी भी कारोबार के दौरान 19,000 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।

Published by
मनोजित साहा   
Last Updated- June 30, 2023 | 12:00 AM IST

करीब 3.9 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की अदला-बदली के कारण शेयर बाजारों में उछाल से जून में ब्लॉक डील में तेजी आई है। यह मई 2022 के तीन वर्षों में सर्वाधिक है, जब 4.7 अरब डॉलर मूल्य के ऐसे सौदे हुए थे। ब्लॉक डील करने में कोल इंडिया, श्रीराम फाइनैंस, एचडीएफसी लाइफ, पॉलिसी बाजार, कल्याण ज्वेलर्स समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।

बैंक ऑफ अमेरिका के प्रबंध निदेशक और इंडिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के सह प्रमुख देवाशिष पुरोहित ने कहा, ‘जब भी शेयर बाजार में सरगर्मी आती है और निवेश प्रवाह बढ़ता है तो सबसे पहले ऐसे सौदे होते हैं जहां प्रायोजक और प्रवर्तक अपने निवेश भुनाने का इंतजार कर रहे होते हैं।’

पुरोहित ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘जैसे ही बाजार में विश्वास बढ़ता है आईपीओ जैसी दीर्घावधि वाली वस्तुओं के बाजार में आने से पहले ही ब्लॉक डील जैसी गतिविधियां बढ़ जाती हैं। यह आमतौर सौदे करने के लिए एक सकारात्मक रुख की शुरुआत दर्शाता है।’

बैंक ऑफ अमेरिकी की बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी से ज्यादा है। इसने अभी पॉलिसी बाजार, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी लाइप और टिमकेन से ब्लाक डील के जरिये 1.1 अरब डॉलर जुटाए हैं। बुधवार को प्रमुख सूचकांकों ने लगातार दूसरे दिन मजबूत बढ़त हासिल की और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। मजबूत एफपीआई प्रवाह के कारण सेंसेक्स पहली बार 64,000 अंकों के आंकड़े को पार गया और निफ्टी भी कारोबार के दौरान 19,000 अंकों के स्तर पर पहुंच गया।

First Published : June 29, 2023 | 10:47 PM IST