टाटा की अक्षय ऊर्जा इकाई में निवेश करेंगी ब्लैकरॉक, मुबाडला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:26 PM IST

टाटा पावर की असूचीबद्ध‍ सहायक टाटा पावर रीन्यूएबल्स एनर्जी अपने ब्लैकरॉक रियल ऐसेट्स और मुबाडला कैपिटल (अबु धाबी का फंड) समेत अन्य शेयरधारकों से राइट्स इश्यू के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
इस साल अप्रैल में 10.5 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ब्लैकरॉक व मुबाडला ने कंपनी में 52.5 करोड़ डॉलर निवेश किया था, जिससे कंपनी का इक्विटी मूल्यांकन 34,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दोनों निवेशकों की अंतिम शेयरधारिता 9.76 फीसदी से 11.43 फीसदी के दायरे में होगी, जो अक्षय ऊर्जा फर्म में इक्विटी व अनिवार्य परिवर्तनीय बॉन्ड के परिवर्तन से होगी और ये दोनों राइट्स इश्यू में हिस्सा लेंगी।
मंगलवार को टाटा पावर रीन्यूएबल्स एनर्जी के बोर्ड ने 206 रुपये (196 रुपये प्रीमियम समेत) प्रति शेयर के भाव पर राइट्स आधार के जरिये 29.1 करोड़ शेयर तक जारी करने व उसे आवंटित करने का फैसला किया, जो 6,000 करोड़ रुपये का होगा।
समकक्ष कंपनियों में अदाणी ग्रीन का शेयर 2,079 रुपये पर कारबार कर रहा है और कुल बाजार पूंजीकरण 3.29 लाख करोड़ रुपये बैठता है।
इस इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के पोर्टफोलियो में इजाफा करने में होगा क्योंकि कंपनी का इरादा 20 गीगावॉट से ज्यादा अक्षय ऊर्जा क्षमता बनाने और देश भर में रूफटॉप व इलेक्ट्रिक चार्जिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनने का है।
कंपनी की परिचालन वाली परियोजनाएं 12 राज्यों में है और परिचालन क्षमता का ज्यादातर हिस्सा (करीब 76 फीसदी) स्टेट यूटिलिटीज के साथ अनुबंधित है, वहीं बाकी सेंट्रल यूटिलिटीज व  कैप्टिव इस्तेमाल को आवंटित है।
इस साल मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का लाभ 441 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 1,277 करोड़ रुपये।
कंपनी को अदाणी समूह व रिलायंस इंडस्ट्रीज से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा, जिन्होंने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अरबों डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। अदाणी समूह की योजना अगले आठ  साल में हरित ऊर्जा कारोबार पर 70 अरब डॉलर के निवेश की है, वहीं रिलायंस 2025 तक 10 अरब डॉलर निवेश करने जा रही है।

First Published : July 21, 2022 | 12:29 AM IST