जून तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन का कर पूर्व लाभ 61.44 फीसदी की गिरावट के साथ 84.52 करोड़ रुपये रह गया। प्रमुख बाजारों में विस्तृत अवरोध के कारण ऐसा हुआ। कंपनी का राजस्व (अन्य आय समेत) सालाना आधार पर 34.7 फीसदी घटकर 1,241 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि बिक्री 33 फीसदी से ज्यादा घटकर 24 लाख टन रह गई।
अप्रैल में संयंत्रों का परिचालन करीब-करीब बंद रहा और उस अवधि में बिक्री मामूली रही। मई में स्थिति सुधरी, लेकिन कंपनी ने कहा कि माह के दूसरे हिस्से में परिचालन सामान्य हो पाया। नकद लाभ और शुद्ध लाभ क्रमश: 172 करोड़ रुपये व 66 करोड़ रुपये रहा, जो मई व जून में सुधार के चलते दर्ज हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में हालांकि नकद लाभ 305 करोड़ रुपये था जबकि शुद्ध लाभ 141 करोड़ रुपये। कंपनी ने कहा, साल की बाकी अवधि में मांग इस पर निर्भर करेगा कि विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन किस तरह से खत्म होता है। साथ ही शहरी इलाकों में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील की उम्मीद और प्रवासी मजदूरों के निर्माण स्थल पर वापसी के साथ बुनियादी ढांचे की गतिविधियां बहाल होना यह संकेत देता है कि उद्योग के लिए बुरे हालात शायद खत्म हो गए हैं।
आरईसी का शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड अप्रैल-जून 2020 तिमाही में संचई शुद्ध लाभ 22.28 फीसदी बढ़कर।,845 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा।,509 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय पिछले साल की जून तिमाही के 6,819.59 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 8,448.08 करोड़ रुपये हो गई। भाषा
ल्यूपिन का शुद्ध लाभ 65 फीसदी घटा
दवा कंपनी ल्यूपिन ने शुक्रवार को बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते जून 2020 तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 64.72 फीसदी घटकर 106.90 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शु्द्ध लाभ 303.05 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि परिचालन से उसकी कुल संचयी आय 3,527.9 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,877.7 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन के एमडी नीलेश गुप्ता ने कहा, तिमाही का प्रदर्शन कोविड-19 महामारी और इसके चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित हुआ। भाषा
अमर राजा बैटरीज का लाभ घटा
अमर राजा बैटरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56 फीसदी गिरकर 62.49 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 140.73 करोड़ रुपये था। तिमाहीके दौरान कंपनी की एकीकृत आय 1,151.22 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,814.95 करोड़ रुपये थी। भाषा