कंपनियां

भारती टेलीकॉम ने बॉन्ड इश्यू के जरिये स्वीकार कीं 111.5 अरब रुपये की बोलियां

रॉयटर्स को प्राप्त टर्म शीट के अनुसार बॉन्ड में मुख्य तौर पर म्युचुअल फंडों, बीमा कंपनियों, निजी क्रेडिट कार्डों और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा खरीदारी की गई थी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 04, 2024 | 10:18 PM IST

भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम ने अपने सबसे बड़े बॉन्ड इश्यू के जरिये 111.50 अरब रुपये मूल्य की बोलियां स्वीकार की हैं। तीन बैंकरों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष में यह देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट बॉन्ड निर्गम भी है, जो जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक के निर्गम से आगे निकल गया है। एसबीआई ने 100 अरब रुपये जुटाए थे।

रॉयटर्स को प्राप्त टर्म शीट के अनुसार बॉन्ड में मुख्य तौर पर म्युचुअल फंडों, बीमा कंपनियों, निजी क्रेडिट कार्डों और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा खरीदारी की गई थी और एसबीआई म्युचुअल फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा है।

बार्कलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इस बॉन्ड निर्गम के लिए प्रबंधक थे। इस बारे में बार्कलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है। भारती टेलीकॉम और एसबीआई म्युचुअल फंड ने इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए रॉयटर्स द्वारा भेजे गए ईमेल संदेश का कोई जवाब नहीं दिया है।

इस मामले से अवगत एक बैंकर ने कहा, ‘एंकर निवेशकों से मजबूत मांग देखी गई और ज्यादातर शेयर उनके द्वारा खरीद लिए गए।’ कंपनी ने 6 अलग अलग अवधि के बॉन्डों से यह रकम जुटाई जिनमें तीन वर्ष और 10 दिन के बॉन्ड से 20-20 अरब रुपये, चार वर्षीय बॉन्डों के जरिये 16.50 अरब रुपये, पांच वर्षीय बॉन्डों के जरिये 25 अरब रुपये और सात वर्षीय तथा 10 वर्षीय बॉन्ड पत्रों के जरिये 15-15 अरब रुपये शामिल हैं।

तीन वर्षीय बॉन्डों पर 8.65 प्रतिशत और तीन वर्षीय तथा 10 दिवसीय बॉन्डों पर 8.25 प्रतिशत सालाना चुकाया जाएगा। यह चार-वर्षीय और पांच-वर्षीय बॉन्डों पर 8.75 प्रतिशत तथा सात-वर्षीय और 10-वर्षीय बॉन्डों पर 8.90 प्रतिशत का कूपन ब्याज चुकाएगी। कंपनी ने दिसंबर 2023 में दो वर्षीय, तीन वर्षीय और पांच वर्षीय बॉन्डों की बिक्री के जरिये 80 अरब रुपये जुटाए थे।

First Published : November 4, 2024 | 9:54 PM IST