Representative Image
बजाज समूह के वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व ने अगले 5 वर्षों के लिए योजनाएं बनाई हैं। इसके तहत कंपनी ने समेकित आधार पर 18 से 22 प्रतिशत सीएजीआर की दर से शुद्ध लाभ 21,000 करोड़ रुपये से 24,000 करोड़ रुपये तक करने और सक्रिय ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ से बढ़ाकर 22 करोड़ से अधिक करने का लक्ष्य रखा है।
बजाज प्रबंधन ने समूह की 2026 से 2030 के लिए दीर्घकालिक रणनीति (एलआरएस) का खुलासा किया है। इस दौरान उसकी नजर बीमा उद्यमों की सूचीबद्धता पर है। समूह गिफ्ट सिटी के माध्यम से एनआरआई और पेंशन फंड प्रबंधन जैसे अन्य व्यवसायों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा और अगले कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में आलियांज के समूह से बाहर निकलने के बाद इन व्यवसायों को सक्रिय करना शुरू कर देगा। समूह की ऋण देने वाली शाखा बजाज फाइनैंस चालू वित्त वर्ष के अंत तक प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 5 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त करने की राह पर है ।
इसने कहा कि वह 2030 तक खुदरा बाजार हिस्सेदारी को मौजूदा 2.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.6 से 4 प्रतिशत और ऋणों की संख्या मौजूदा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करना चाहती है। बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने दीर्घकालिक रणनीति को प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘अगले कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में आलियांज की खरीद पूरी होने और 100 प्रतिशत बजाज कंपनी बनने से हमें यह देखने में मदद मिलेगी कि हम अतिरिक्त पूंजी का उपयोग कैसे कर सकते हैं।’
मार्च 2025 में आलियांज ने बजाज फिनसर्व के साथ बीमा संयुक्त उद्यमों बजाज आलियांज लाइफ और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 24,180 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक शेयर-खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया था। लेनदेन अगले कैलेंडर वर्ष की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘इससे हमें लचीलापन मिलेगा, जिससे हम कुछ ऐसे लक्ष्य भी पूरा कर सकेंगे, जो साझेदारी की संरचना में नहीं कर सकते थे। इसमें गिफ्ट सिटी के माध्यम से एनआरआई पर ध्यान केंद्रित करना और पेंशन फंड प्रबंधन के माध्यम से पेंशन जैसे कुछ अन्य व्यवसाय करना शामिल है। हम अगले कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में इसके पूरा होने पर इन सभी को सक्रिय करना शुरू कर देंगे।’